मौली ट्रिप के बाद
और कुछ विश करो
यारों कुछ प्लान बनाओ
कृष करो!
गर्मी के दिन है येः
न बरसात है ना ठंडी
व्हिस्की चोदो, बियर पियो
कुलकर्णी और मुंडी
चीटिंग की दुनिया के
नए सितारों का भण्डार
सबसे उप्पर है अपने
झाकी भाई और अक्थर
चकने में बढ़िया है
बादाम और काजू
लेट लतीफों में अव्वल है
हितेश और राजू
उम्मीद थी हसीनाओं का दीदार होगा
शायद मिलेंगे तबू और सोनाली भेंद्रे
मालूम न था ऐसा के. एल. पी. दी. मिलेगा
आयेंगे सिर्फ़ बापू और सुनील म्हांद्रे
मौली वाली गैंग को
मिला चैन और सुख
कलती-खोरों में थे
कामते, गुरपाल, शरद और देशमुख
सारे आवारा पब्लिक में
मौजूत थी सादगी
हमारे सीनियर मेंबर
माननीय गाँधी
हर कोई किस्सी चीज़ में डूबा है
शेर-ओ-शायरी में डूबा है नितिन
अगले ट्रिप पर भी लिखागा वोह शेर, लेकिन
ट्रिप न होगी सोनावने साब के बिन
n
No comments:
Post a Comment